डिग्गी में मिला रिटायर्ड शिक्षक का शव, छह दिन से था लापता
गांव दो वी के रिटायर्ड टीचर का शव बुधवार को गांव में एक खेत में बनी पानी की डिग्गी में मिला। बुजुर्ग टीचर करीब छह दिन से घर से लापता थे। परिवार के लोगों ने इस संबंध में श्रीगंगानगर जिले के केसरीसिंहपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवा रखी थी। बुजुर्ग की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान उनका शव गांव में पदमसिंह के खेत में पानी की डिग्गी में नजर आया। पुलिस को घटना की जानकारी देने के बाद तमाम प्रक्रिया पूरी की गई व शव परिजनों को सौंपा गया। शाम को शव का अंतिम संस्कार करवा दिया गया। गांव दो वी का रिटायर्ड टीचर नरेंद्र पुत्र सतपाल 13 दिसंबर को रात को घर से लापता हो गए। परिजनों ने केसरीसिंहपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस और परिजनों ने तलाश की। गुरुवार को गांव के एक खेत में बनी डिग्गी के पास एक चादर नजर आई। नरेंद्र इस चादर को ओढ़े रखते थे। इसे देखते ही परिजनों ने आसपास उसे तलाशना शुरू कर दिया। पास ही नरेंद्र की चप्पलें नजर आई। इस पर खेत में बनी डिग्गी में तलाशा तो नरेंद्र का शव मिला। इस पर उसे बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी गई। दोपहर बाद पुलिस ने तमाम प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंपा। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार करवा दिया गया।