साले की हत्या कर जीजा ने सुसाइड किया:घर से 300 मीटर दूर पेड़ पर लटका मिला शव
जयपुर में जीजा ने साले की हत्या कर सुसाइड कर लिया। युवक का शव घर से 300 मीटर दूर पेड़ पर लटका मिला। घटना कोटखावदा इलाके की सोमवार सुबह की है। थानाधिकारी भरत महर ने बताया- कोटखावदा के संपतपुरा गांव निवासी रिंकू मीणा (27) ने रविवार शाम 7 बजे बस्सी के गुढा गांव में रहने वाले साले हनुमान सहाय मीणा (50) पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। हमले में हनुमान सहाय गंभीर घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल मे भर्ती कराया गया था, यहां उसकी मौत हो गई। हमले के बाद रिंकू मौके से भागकर 37 किलोमीटर दूर अपने घर आ गया। बाइक घर में खड़ी कर दी। इसके बाद बेडशीट लेकर घर से निकल गया। रात 11 बजे पुलिस संपतपुरा गांव पहुंची। यहां तलाशी ली, लेकिन रिंकू नहीं मिला। सोमवार सुबह घर से 300 मीटर दूर रिंकू का शव खेत में पेड़ से लटका मिला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतारा।