rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला में एक व्यापारी ने लावारिश बैग मालिक तक पहुंचाकर ईमानदारी का सबूत दिया है। इस बैग में मूल दस्तावेज व हस्ताक्षर युक्त चैक भी थे जो कि पुलिस की मौजूदगी में मालिक को सौंपे गए है।
व्यापारी बजरंग लाल मूंधड़ा ने बताया कि 6 नवम्बर को मेरी दुकान के पास एक बैग मिला। जिसमें डोक्यूमेंट फाईल थी। इस फाईल में मोहनलाल जाट निवासी अलाय के बैंक खाते की पास बुक, हस्ताक्षर युक्त चैक, अन्य मूल दस्तावेज व खेत की लिखा पढ़ी भी थी। जिसपर मालिक की तलाश कर सूचना की गई। मालिक को बुलाकर पुलिस थाने में पुलिस की मौजूदगी में तथा खाजूवाला के व्यापारी करणाराम जाखड़, राज कुमार की मौजूदगी में सभी दस्तावेज मालिक को सौंप दिए गए है। व्यापारी बजरंगलाल मूंधड़ा ने दस्तावेज वापस सौंपकर ईमान्दारी का सबूत दिया है।