rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

युवक का पिता घायल, युवती अगवाः बज्जू के पास हुई घटना, ससुराल पक्ष के साथ आ रही कोलायत एसडीएम के समक्ष बयान देने

बीकानेर, प्रेम विवाह करने के बाद बज्जू उपखंड अधिकारी के समक्ष बयान देने ससुराल पक्ष के लोगों के साथ आ रही विवाहिता की गाड़ी को घेर कर हमला किया गया। इस दौरान फायरिंग भी हुई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। आरोपी विवाहिता को अगवा कर ले गए। वारदात की सूचना मिलने पर तीन थानों की पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया। हडबड़ाहट में आरोपियों की गाड़ी पलट गई। पुलिस ने विवाहिता को दस्तयाब कर लिया। साथ ही पांच जनों को राउंडअप किया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले के धोलिपाल गांव से बज्जू उपखंड अधिकारी के सामने पेश होने आ रही विवाहिता की गाड़ियों पर युवती के पीहर पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया और उसे अपने साथ ले गए। आरोपियों ने इस दौरान फायरिंग भी की, जिसमें विवाहिता के ससुर धोलिपाल निवासी रामरतन पुत्र लेखराम माली को गोली लगी और वह घायल हो गए। घटनाक्रम बज्जू से 10 किलोमीटर दूर बीकानेर-बज्जू मार्ग पर पूनिया प्याऊ के पास हुआ।

फिल्मी स्टाइल में हुआ पूरा घटनाक्रम:-

रामरतन के बेटे ने एक युवती से प्रेम विवाह किया। शनिवार को बज्जू एसडीएम के समक्ष युवती अपने पति व ससुराल पक्ष के लोगों के साथ पेश होने आ रही थी। तभी युवती के पीहर पक्ष के लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने बज्जू के पास लड़की के साथ आगे-पीछे चलने वाली गाड़ियों को भी घेर लिया। ससुराल वालों की गाड़ियों को टक्कर मारी। ताबड़तोड़ फायरिंग की। आरोपी लड़की को जबरन गाड़ी में खींच कर निकाल ले गए और दूसरी गाड़ी में डाल कर भाग छूटे। इसी बीच वारदात की सूचना बज्जू पुलिस को मिली। बज्जू पुलिस ने कोलायत व रणजीतपुरा पुलिस को साथ लेकर पीछा शुरू किया। इस दौरान आरोपियों वारदात के बाद भाग रहे लोगों की कार सूरजड़ा व अगनेऊ के बीच पलटगई। पुलिसने युवतीको दस्तयाब कर लिया। हालांकि, आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे।

बज्जू में मची अफरा तफरी:-

घटना की सूचना मिलते ही बज्जू उपखंड अधिकारी रणजीत कुमार व बज्जू पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायल रामरतन सहित अन्य घायलों को बज्जू राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। गांव के बीच से तेज रफ्तार से एक के बाद एक कई गाड़ियों के तेजी से दौड़ने पर गांव में एकबारगी दहशत का माहौल बन गया। पहले तो ग्रामीण घटना समझ नहीं पाए।
बाद में पता चला तो अफरा-तफरी मच गई। वहीं दूसरी ओर, सभी घायलों का प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर रैफर कर दिया, जिसमें रामरतन को दाहिने आंख गोली लगी होने से हालत गंभीर बनी हुई थी ।

परिजनों ने की थी शिकायत:-

जानकारी के अनुसार, राववाला क्षेत्र की लड़की हनुमानगढ़ में ममुवाला में ननिहाल में रहती थी और वही पर एक युवक से प्रेम विवाह कर लिया। इसके बाद बाद परिजनों ने बज्जू उपखंड अधिकारी को बंधक बनाकर रखने की सूचना दी। इस पर शनिवार को लड़की अपने ससुराल वालों के साथ बज्जू पेश होने रही थी। इस दरम्यान यह घटना हो गई।

पांच व्यक्ति राउंडअप:-

पांच व्यक्तियों को राउंडप किया है, जिनसे घटनाक्रम के बारे में पूछताछ की जा रही है। दो वाहन जब्त किए हैं। महिला की ओर से रिपोर्ट दी गई है, जिसमें मामला दर्ज कर रहे हैं।

तेजस्वनी गौतम, पुलिस अधीक्षक