बीकानेर: डिवाईडर पर चढ़कर कार ने मारा पलटा, ईलाज के दौरान महिला की मौत
बीकानेर। अनियंत्रित कार डिवाईडर पर चढ़कर पलट गई। कार में सवार लोग चोटिल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ईलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। इस संबंध में सर्वोदय बस्ती के नृसिंह सागर तालाब के पास रहने वाले मालचंद पुत्र तोलाराम सोनी ने व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि नापासर बाईपास के पास कार पशु को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर डिवाईडर पर चढ़ गई, जिससे कार पलट गई। कार में सवार उसके पिता व माता को चोटें आई। पिता तोलाराम को ईलाज के बाद छुट्टी दे दी, लेकिन माता 77 वर्षीय चंपा देवी की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

