विभिन्न मार्गों से निकाला नगर कीर्तन, सर्व समाज के लोगो ने पुष्पवर्षा से किया स्वागत


rkhabarrkhabar

गुरुनानक देव जी का 555 वां प्रकाश पर्व : निहंग सिखों ने गतका कर दिखाए करतब

खाजूवाला, गुरुनानक देवजी के 555 वें प्रकाश पर्व पर सिख समाज की ओर से बुधवार को गुरुद्वारा सिंह सभा खाजूवाला से नगर कीर्तन निकाला। जो मण्डी के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस रावला रोड़ स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा पहुंचा। नगर कीर्तन का बाजार में व्यापारियों तथा कई संगठनों ने स्वागत किया। इसी के साथ ही नगरकीर्तन के दौरान निहंग सिखों ने गतका के हैरतअंगेज करतब दिखाए गए।


प्रधान बलदेव सिंह बराड़ ने बताया कि बुधवार को नगर कीर्तन के दौरान जो बोले सो निहाल सतश्री अकाल के जयघोष गूंजते रहे। जहां-जहां से पंज प्यारों का जत्था गुजरा, वहां उनके गुजरने से पहले श्रद्धालुओं ने पानी से रास्ता साफ किया। इस दौरान नगर कीर्तन में फूलों से – सुशोभित पालकी भी आकर्षक का केंद्र रही। सचिव पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि भाई जत्थेदार बाबा बलवीर सिंह राजस्थानी तरणदल व मिसल शहीद बाबा सुखा सिंह महताब सिंह 8 ए छोटी श्रीगंगानगर के दाढ़ी जत्था वालों द्वारा घोड़ों पर घुड़ सवारी कर करतब दिखाए व नगर कीर्तन निकाला गया तथा अजब-गजब करतब दिखाए गए। इसी के साथ ही निहंग सिखों द्वारा गतका के करतब भी दिखाए। इसके अलावा भाई गुरुप्रीत सिंह कथावाचक पार्टी ने गुरु नानक का बखान किया। इसी के साथ नगरकीर्तन वापस रावला रोड़ स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा पहुंचा। यहां निहंगों द्वारा घुड़सवारी के करतब दिखाए गए। नगर कीर्तन के दौरान स्काउट गाईड के छात्रों ने सेवाएं दी।


इस दौरान गुरुद्वारा सिंह सभा खाजूवाला के प्रधान बलदेव सिंह बराड़, सचिव पुष्पेंद्र सिंह, डॉ. जेएस संधू, जगविंदर सिंह सिद्धू, जगसीर सिंह रामगढिय़ा, मंगल सिंह रामगढिय़ा, सिमरनजीत सिंह, बलकरण सिंह मान, राजविंद्र सिंह सहित गांव-ढाणियों के बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग मौजूद रहे।

नगर कीर्तन का हुआ भव्य स्वागत-
नगर कीर्तन का स्वागत सत्कार करने पर हर मजहब आगे आया। सामाजिक सौहार्द बरकरार रखते हुए हिन्दू-मुस्लिम व सिख भाईयों ने मिलकर जहां नगर कीर्तन पर पुष्पवर्षा की। वही मुख्य बाजार में स्टॉल लगाकर सिख समाज को सेवाएं दी गई। नगर कीर्तन पर बालाजी सर्विसेज पंप पर हिमांशु बजाज, रावला रोड़ पर सिमरनजीत सिंह भोला, तहसील के पास वेदपाल कामरा व बिश्नोई धर्मशाला के आगे बिश्नोई समाज, डूडी पेट्रोल पंप के पास पुष्पेंद्र सिंह, सीएचसी के पास जगसीर सिंह, भारतीय किसान संघ, मंगल सिंह रामगढिय़ा, पुराना पोस्ट ऑफिस रोड पर हरपाल सिंह, एसबीआई बैंक के सामने बिल्लू सेठी, सदर बाजार में आरएसएस के स्वयं सेवकों, सब्जी मंडी में मुस्लिम समाज व राहुल मक्कड़ द्वारा स्टॉल लगाकर फल-फ्रुट व ड्राई फूट, दुग्ध, पानी, नाश्ता आदि वितरित किए गए।