नहर में मिला अज्ञात युवक का सड़ा-गला शव, हाथ में चांदी का कड़ा और बांह पर ‘आई लव भाई’ टैटू

नहर में मिला अज्ञात युवक का सड़ा-गला शव, हाथ में चांदी का कड़ा और बांह पर ‘आई लव भाई’ टैटू

जिले के पदमपुर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह ईईए माइनर नहर में एक अज्ञात युवक का सड़ा-गला शव मिला। शव की दुर्गंध से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तुरंत पदमपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एएसआई सरजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। शव की हालत बहुत खराब थी, जिससे पहचान करना मुश्किल हो रहा है। युवक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच अनुमानित की गई है। पहचान में सहायक कुछ सुराग मिले हैं। युवक ने नीले रंग की जींस और काली रंग की फटी शर्ट पहन रखी थी। उसके बाएं हाथ में चांदी का कड़ा था। बाईं बांह पर अंग्रेजी में ‘I Love Bhai’ टैटू गुदा हुआ मिला है। ये निशान पहचान में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को 5 ईईए स्थित कल्याण भूमि में दफनाया गया है। पुलिस पहचान और मौत के कारणों की जांच कर रही है। आसपास के थानों में गुमशुदगी के मामलों की जानकारी इकट्ठा की जा रही है। पदमपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई इस हुलिए के व्यक्ति को पहचानता है या किसी के लापता होने की सूचना है, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें।