खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र के किसानों के विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा का शिष्टमंडल केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से दिल्ली में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जिसमें किसानों के डिग्गी निर्माण में अनुदान राशि 5 लाख रुपए करने व डिग्गीयों की समस्त ऑनलाइन आवेदनों को स्वीकार करने की मांग की गई।
भाजपा के खाजूवाला मंडल अध्यक्ष जगविन्द्र सिंह सिद्धू ने बताया कि खाजूवाला क्षेत्र के किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर खाजूवाला से भाजपा का शिष्टमंडल दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मिला और ज्ञापन सौंपा। जिसमें शिष्टमंडल ने बताया कि लूणकरणसर खाजूवाला पूगल, मोहनगढ़ बज्जू विकमपुर के किसानों ने लगभग 10,000 डिग्गियों का ऑनलाइन आवेदन किया है। राजस्थान सरकार द्वारा जून 2018 के बाद नई डिग्गी स्वीकृत नहीं की गई। जिसकी वजह से किसानों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
सिंचाई डिग्गियों का अनुदान बढ़ाने की मांग को लेकर केन्द्रीय मंत्री से मिला शिष्टमंडल
