छतरगढ़, खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के अन्तिम छोर पर बसे प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समयबद्ध निस्तारण करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है यह संबोधन जिला परिषद सदस्य सरिता चौहान ने गुरुवार को छतरगढ़ व्यापार मंडल के तत्वावधान में अनाज मंडी प्रांगण पर उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रम दौरान कहें।इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में व्यापार मंडल अध्यक्ष नन्दराम जाखड़ के नेतृत्व में मदनमोहन ज्याणी,चौरुलाल जाखड़,हरजीराम दुसाद,दिनेश चांडक,विजय कुमार सचदेवा,शिशराम बराला, भीमसेन राठौड़ सहित अन्य व्यापारियों ने संसारदेसर सरपंच सरस्वती जाखड़ की उपस्थिति में कांग्रेस नेत्री सरिता चौहान का शाल ओढ़ाकर नागरिक सम्मान किया।इस मौके पर सभा को संबोधित भी किया।
इस दौरान व्यापार मंडल छतरगढ़ व भारतीय किसान संघ सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने जिला परिषद सदस्य सरिता चौहान को केबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल के नाम ज्ञापन भी सौंपे। इस अवसर पर कांग्रेस नेत्री चौहान ने लोगों की जनसमस्याओं को सुना एवं निस्तारण करने का आश्वासन दिया। सरिता चौहान ने व्यापारियों व किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार आमजन के कल्याण से जुड़े कार्यो को सदेव सर्वोच्च प्राथमिकता देती आई हैं, ओर आगे भी देती रहेगी। उन्होंने कहा कि राज्य की गहलोत सरकार व्यापारी,किसान,मजदूर सहित आमजन की समस्या को लेकर सदेव तत्पर रहतीं हैं।
आज खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन योजना तहत करीब आठ करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न पंचायतों व गांवों के प्रत्येक परिवार को पीने के लिए शुद्ध जल मिले इसलिए विभिन्न व्यवस्थाओं के जरिए घरों में पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल द्वारा विभिन्न विकास कार्यो को लेकर लोगों को विस्तार से जानकारी दी।इस मौके पर व्यापार मंडल छतरगढ़ ने कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल की अनुशंसा पर छतरगढ़ में कृषि उपज मंडी बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा करवाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।इस दौरान डायरेक्टर छगनलाल जाखड़,समाजसेवी उमराव खां भाटी,महादेववाली सरपंच मनसाराम सिहाग,चार एडब्लूएम सरपंच खियाराम मेघवाल,पूर्णाराम थालोड़,महावीर बैनीवाल, छगनलाल मेघवाल,जयलाल जाखड़,राजू चौधरी, महेंद्र जाखड़,ग्राम विकास अधिकारी किशोरीलाल जाट समेत अन्य लोगों मौजूद थें।