डंपर तारों में फंसा, बिजली पोल उखड़कर गिरे, दबने से दो मासूमों की मौत

सियापुर ग्राम पंचायत के नादिया गांव की नई आबादी में मंगलवार दोपहर को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एक डंपर बिजली के तारों में फंस गया, जिससे उखड़कर गिरे दो खम्भों ने हंसते-खेलते दो मासूमों की जान ले ली। हादसे से पूरा गांव शोक में डूब गया। जानकारी के अनुसार नदिया गांव से गुजरते एक डंपर में नीचे झुकी बिजली की केबल फंस गई। केबल खिंचने से दो पोल एक साथ उखड़कर गिर पड़े। पीछे वाला पोल सीधे उस जगह आ गिरा, जहां रियान दायमा (3) पुत्र विश्राम निवासी वड़लीपाड़ा भापोर और वियान निनामा (9) पुत्र गौतम निनामा निवासी नादिया, नई आबादी खेल रहे थे। दोनों बच्चे पोल के नीचे दब गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। रियान अपनी मां दरिया के साथ दो दिन पहले ही मामा गौतम निनामा के घर आया था, जबकि वियान नादिया गांव में ही कक्षा 6 का विद्यार्थी था। दोनों ही अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। बच्चों के शव देखकर परिजन बिलख पड़े, तो आसपास के लोगों की भी आंखें भर आईं।