10 तक भाजपा में जिला संगठनों का बदल जाएगा चेहरा

जयपुर, प्रदेश भाजपा में जिला संगठनों का चेहरा 10 जनवरी तक बदल जाएगा। संगठनात्मक रूप से बने सभी 44 जिलों में संभावित जिला अध्यक्षों के नाम की सूची जल्द तैयार होगी और अगले नौ दिन के भीतर अध्यक्ष नियुक्त कर दिए जाएंगे। इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया शुरू की जाएगी। भाजपा की बुधवार को हुई संगठनात्मक बैठक में यह तय किया गया। प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की मौजूदगी संगठन चुनाव प्रक्रिया पर बातचीत हुई।

‘मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के काम से संतुष्ट’: मंत्रिमंडल फेरबदल से जुड़े सवाल पर पहले तो बोले यह मुख्यमंत्री का विषय है। फिर कहा, सीएम के काम से और मंत्रिमंडल के सदस्यों से संतुष्ट हैं।
प्रदेश प्रभारी अग्रवाल बोले, पहले संभावित सूची तैयार करेंगे और 10 जनवरी तक नियुक्ति