खाजूवाला के किसान शाहजहांपुर किसान आंदोलन में दे रहे है सेवा, जब तक मांग नहीं होगी पूरी तब तक चलेगा आंदोलन

खाजूवाला/शाहजहांपुर, दिल्ली जयपुर राजमार्ग- 48 पर किसान आंदोलन 29 वें दिन भी जारी रहा। कड़कती सर्दी और गिरते तापमान में भी किसानों का हौसला कायम है। देश जागृति पखवाड़ा अपने चरम पर है और किसान 26 जनवरी की तैयारियों में जुटे हैं।
खाजूवाला से शाहजहांपुर धरने में गए किसान कमलेश बिश्नोई ने बताया कि शाहजहांपुर में हजारों किसान आंदोलन में अपना सहयोग दे रहे हैं वही किसानों की एक ही मांग है की केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों को वापस लिया जाय अगर नही लिया गया तो आंदोलन और उग्र होगा।

खाजूवाला से शाहजहांपुर धरने में शामिल होने वाले किसान कमलेश बिश्नोई व जय किशन के नेतृव में सेकड़ो की संख्या में किसानों ने यहां लंगर व नाश्ते की व्यवस्था की जा रही है।


ये रहे अनशन पर
किसानों का क्रमिक अनशन रविवार को भी जारी रहा। 11 बजे को शनिवार को बैठे अनशनकारियों का अनशन खुलवाकर 15 नए अनशनकारियों ने बागडोर थामी। रविवार के क्रमिक अनशनकारियों में शिवनाथ महला, शिव प्रसाद डूडी, बीरबल खरबास, नत्थूराम सैनी, संगीता कँवर, छाया कँवर, शीतल कँवर, मोहम्मद फजरू मेवाती, नीलेश रोट, बन्ने सिंह चोपड़ा, सवाई सिंह इचरा, रामेश्वर कुड़ी नारायण निथरवाल, गोपाल कड़वाल, सूरजमल पूनिया शामिल थे।
आमसभा को कई किसान नेताओं व आंदोलन का समर्थन करने वाले आगंतुकों ने सम्बोधित किया। सबने किसान एकता को बल देकर इस ऐतिहासिक आंदोलन को और तेज करने की बात कही। साथ ही आंदोलन के अनुशासन को लगातार बनाए रखने की अपील की। वक्ताओं में रम्मो सिंह हवलदार, सेवा राम, किशन पारीक, द्वारकेश व्यास, धर्मेंद यादव, बलबीर सिंह छिल्लर, संजय सेंगर, नत्थीलाल शर्मा, किशोर कुमार, कालू राम मीणा, सुरेश बघेला, रमेश चन्द्र शर्मा, विजेंद्र सिंह खिच्चड़, निशात काजी, जयदत्त जाँगिड़, अजय कुमार सेन, चन्द्र प्रकाश, राजेन्द्र सिंह एडवोकेट, मोहसिन खान, नारायण डूडी, भगीरथ नेतड़, मनजीत सिंह व अमरजीत सिंह फौजी शामिल थे।


संयुक्त किसान मोर्चा ने शाहजहाँपुर मोर्चे पर चल रहे हर लंगर का विशेष धन्यवाद दिया। उनकी सेवा भाव से किसानों को अपनी लड़ाई लड़ने में और मजबूती मिली है। शाहजहाँपुर मोर्चे पर चल रहे लँगरों में घड़साना का लंगर, स्थानीय लंगर, मेवात का चाय का लंगर, खाजूवाला का लंगर, हनुमानगढ़ का लंगर व बाबा जगता सिंह तरणताल कार सेवा शामिल हैं। सुबह का नाश्ता व हलवा, दोपहर-रात के खाना और दिनभर चाय की व्यवस्था के अलावा इन लँगरों में जलेबी व पकौड़ों की व्यवस्था भी है। किसान अनुशासित ढ़ंग से यहाँ भोजन करने के साथ-साथ लंगर में सेवा भी देते हैं। आमसभा का संचालन डॉ. संजय माधव और हरफूल सिंह ने किया।