rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, 2 कालूवाला ग्राम पंचायत के चक 2 केडब्लूएम (ए) में किसान रामपाल बिश्नोई के खेत में 3 बीघा फसल विद्युत के शॉर्टसर्किट होने से जलकर राख हो गई। जिससे किसान को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
किसान रामपाल ने बताया कि खेत में जहां गेहू की फसल बोई हुई थी वहां पर विद्युत विभाग की डीपी हैं। डीपी में शॉर्टसर्किट होने से खेत में 3 बीघा पकी पकाई फसल जलकर राख हो गई हैं। वहीं 11,000 की एलटी लाईन भी गुजरती है।किसान ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि अब पूरे वर्ष परिवार के खाने हेतु अनाज व पशुओं के लिये चारे की मुश्किल हो गई है। आग की सूचना मिलते ही आसपास के पड़ोसियों द्वारा अपने पानी के ड्रमों से आग पर काबू पाया गया।
सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि डीपी में पहले भी बहुत बार शॉर्टसर्किट होता था जिसके बारे में विद्युत विभाग को कई बार अवगत करवाया गया। परन्तु विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी।