rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

राजस्थान में तैयार होगा पहला वंदेभारत स्लीपर कोच मेंटेनेंस डिपो, 200 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग सेंटर

R.खबर ब्यूरो। जोधपुर रेल मंडल के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर विकसित किए जा रहे प्रदेश के पहले वंदे भारत स्लीपर कोच मेंटेनेंस डिपो के पास वर्कशॉप और आधुनिक प्रशिक्षण केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन ने रेलवे बोर्ड को 200 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा है। बजट स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

हाई स्पीड ट्रेनों का रखरखाव जोधपुर में

ट्रेनिंग सेंटर शुरू होने के बाद वंदे भारत सहित अन्य हाई स्पीड ट्रेनों के रखरखाव का प्रशिक्षण यहीं दिया जाएगा। इससे इंजीनियरों और सहायक कर्मचारियों को आधुनिक ट्रेन मशीनरी को संभालने का गहन प्रशिक्षण मिलेगा।

आधुनिक तकनीक से होगा निर्माण

परियोजना के दूसरे चरण में बनने वाले ट्रेनिंग सेंटर की इमारत पूर्व-निर्मित लोहे की संरचनाओं से तैयार की जाएगी, जिससे निर्माण समय कम होगा। साथ ही, प्रस्तावित बजट में 32 केवी जीएसएस (ग्रिड सब स्टेशन) सहित बिजली आपूर्ति और अन्य आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था भी शामिल है।

डिपो शिफ्ट किया गया

मेंटेनेंस डिपो के पास ही ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करने के लिए भगत की कोठी स्थित इंजीनियरिंग डिपो को स्थाई रूप से बनाड़ रेलवे स्टेशन क्षेत्र में स्थानांतरित किया गया है।

अधिकारियों का कहना है:-

“यह डिपो भारतीय रेलवे पर चलने वाली सभी वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के संपूर्ण रखरखाव का जिम्मा संभालेगा।”
— अनुराग त्रिपाठी, डीआरएम