
खाजूवाला, खाजूवाला में बॉर्डर टूरिजम को बढ़ावा देने हेतु ग्राम पंचायत खाजूवाला में बीएसएफ की बीटिंग रिट्रीट परेड हेतु परेड पथ तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु विकास कार्य का शुक्रवार को शिलान्यास प्रधान ममता बिरड़ा, विकास अधिकारी राजेन्द्र जोईया, सरपंच अशोक फौजी की उपस्थिति में हुआ। जिसका शुक्रवार को विधिवत पूजन किया गया तथा कार्य की नींव रखी गई।

ग्राम विकास अधिकारी चन्द्रकांत देपावत ने जानकारी देते हुए बताया कि खाजूवाला में इस नवाचार परेड पथ के स्वीकृत करने हेतु सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन, सीमासुरक्षाबल डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, जिला परिषद् सीईओ नित्या का विशेष प्रयास से सम्भव हो पाया है। 114 वीं वाहिनी सीमासुरक्षाबल के कमाण्डेंट हेमंत कुमार यादव ने बताया कि इस तरह की परेड देश में गिनी चुनी जगह ही होती है, इस परेड से सरहद पर बस रहे युवाओं में सेना के प्रति उत्साह बढ़ेगा एवं सीमासुरक्षाबल के प्रयास से खाजूवाला की धरती पर यह एतिहासिक कार्यक्रम सम्भव होगा। द्वितीय कमान अधिकारी बीएसएफ अरूण कुमार ध्यानी ने बताया कि इस बिटिंग रिट्रीट परेड से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

सरपंच अशोक फौजी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल एवं पंचायजीराज द्वारा उठाया गया यह कदम खाजूवाला को विकास की ओर लेकर जाएगा, खाजूवाला में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। विकास अधिकारी राजेन्द्र जोईया के अनुसार सीमासुरक्षाबल के इस एतिहासिक कदम से सरहद पर बस रहे लोगों को बाघा बॉर्डर की तरह परेड देखने को मिलेगी।
कार्यक्रम में शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई एवं ओमप्रकाश सैन के परिवार जनों द्वारा नींव व पूजन किया गया। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल, बिरड़ा, सहायक कमाण्डेंट एस.सामटे, उप समादेष्टा प्रशांत चौहान, सुबेदार मेजर नरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त विकास अधिकारी जयप्रकाश सिंधी, पूर्व डायरेक्टर प्रह्लाद तिवाड़ी, एडवोकेट जगसीर सिंह बरवाल, पूर्व अध्यापक पूनमचन्द ओझा, बलराज गैरा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष मोहर ङ्क्षसह लेघा, लक्ष्मीनारायण तावणियां पूर्व सरपंच प्रतिनिधि अमित ज्याणी, प्रदीप भाम्भू, एवं गाँव के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

