गांव में एक साथ उठी तीन युवकों की अर्थी, खड़े ट्रक में घुसी 7 दिन पहले खरीदी हुई कार

श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ के गांव 2PGM में बुधवार शाम को एक साथ तीन अर्थी उठी। तीनों की मौत जैतसर में सूरतगढ़-अनूपगढ़ स्टेट हाईवे-94 पर गांव 5 जीबी पुलिया के पास एक सड़क हादसे में हुई थी। तीनों युवक अपने दो अन्य दोस्तों के साथ चानणा धाम बालाजी के दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान उनकी टैक्सी कार सड़क पर खड़े ट्रक में घुस गई। शव गाड़ी में बुरी तरह फंस गए थे। टैक्सी काटकर तीनों शव को बाहर निकाला गया। गांव के श्मशान घाट में एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। जैतसर थाने के हेड कॉन्स्टेबल शिव जी राणा ने बताया-उन्हें रात करीब 3:45 बजे सूचना मिली थी कि 5 जीबी पुलिया के पास एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई है। हादसे में मुखराम उर्फ कालूराम (18) पुत्र मदनलाल उसके चचेरे भाई नरेश (20) पुत्र बुधराम के अलावा दोस्त सुरेंद्र (20) पुत्र पप्पूराम की मौत हो गई। नरेश और सुरेंद्र की मौत मौके पर ही हो गई थी। वहीं कालूराम ने सूरतगढ़ अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कार चालक जगदीश (28) पुत्र मनीराम और सुखदेव (19) पुत्र श्रवण राम बावरी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका श्रीगंगानगर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।