युवती ने जहर खाकर किया सुसाइड, रेप करने के बाद आरोपी कर रहा था ब्लैकमेल
सीकर जिले में 19 साल की युवती ने रेप के बाद जहर खाकर सुसाइड कर लिया। आरोपी युवक ने युवती के साथ रेप करने के बाद ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जिससे परेशान होकर युवती ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जटी हुई है। घटना बुधवार शाम को सीकर के एक गांव की है। जहां युवती के जहर खाने के बाद उल्टियां होना शुरू हो गई। ये देख पिता ने जब उल्टियां होने का कारण पूछा तो पीड़ित युवती ने मामले का पूरा खुलासा किया। युवती ने अपने पिता को लड़के का नाम बताते हुए बताया कि उस लड़के ने उसके साथ जबरदस्ती रेप किया। इतना ही नहीं रेप के बाद आरोपी उसे ब्लैकमेल की धमकियां देने लगा। इससे परेशान होकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया।

