डिग्गी में गिरी बच्ची… बचाने कूदी मां भी डूबी, दोनों की दर्दनाक मौत

R.खबर ब्यूरो। पाली, रास थाना क्षेत्र के ओडावास सरहद में खेत पर बनी पानी भरी डिग्गी में डूबने से मां और मासूम बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकालकर रास सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया।

रास थाना पुलिस के अनुसार, अमरपुरा निवासी आरती (30) पत्नी भगवान राम अपनी छह वर्षीय बेटी प्रियांशी के साथ घर से कुछ दूरी स्थित खेत पर पहुंची थी। वहीं पानी भरी डिग्गी में गिरने से मां-बेटी दोनों की जान चली गई।

बेटी को बचाने के चक्कर में मां की भी जान गई:-

ग्रामीणों ने बताया कि आरती खेत में चारा काट रही थी। इसी दौरान उसकी बेटी प्रियांशी खेलते-खेलते अचानक नजरों से ओझल हो गई। खोजबीन के दौरान उन्होंने कुछ दूरी पर डिग्गी में बच्ची को तैरता हुआ देखा। बेटी को बचाने के लिए आरती तुरंत डिग्गी में उतरी, लेकिन गहराई अधिक होने से दोनों की डूबकर मौत हो गई।

दोनों थाना क्षेत्रों की पुलिस मौके पर पहुंची:-

घटना की सूचना पहले आनन्दपुर कालू थाना पुलिस को मिली। लेकिन स्थल रास थाना क्षेत्र में होने से आनन्दपुर कालू पुलिस ने तुरंत रास थाना पुलिस को अवगत कराया। इसके बाद कार्यवाहक थानाप्रभारी राजकुमार सैनी व एएसआई रोहिताश कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे।

ग्रामीणों की सहायता से शव बाहर निकाले:-

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मां और बेटी के शव डिग्गी से बाहर निकलवाकर मोर्चरी में रखवाए। परिजनों की रिपोर्ट मिलने के बाद रविवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

अधिकारी का बयान:-

“ओडावास सरहद में खेत पर काम करते समय मां और बेटी की डूबने से मौत हुई है। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों की ओर से रिपोर्ट मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”
राजकुमार सैनी, कार्यवाहक थानाप्रभारी, रास थाना