खाजूवाला, वल्र्ड चैंपियन द ग्रेट खली सोमवार को सीमावती क्षेत्र खाजूवाला में जीनोवा सोलर के कार्यक्रम में पहुंचे। यहां खली को देखने के लिए आस-पास चक आबादियों से व मण्डी के लोग पहुंचे। कार्यक्रम में मण्डी के प्रबुद्धजन तथा जनप्रतिनिधि भी उपस्थित हुए।
नई धान मंडी में आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण खली को देखने पहुंचे। खली के पहुंचने से पहले ही लोगो हुजूम उमड़ पड़ा। जिसके चलते अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा। वही खली के पहुंचने पर नजीर खां द्वारा खली का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर खली ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि खेलो में भारत बहुत पीछे है यहां कुछ राज्यों के खिलाड़ी ही मेडल लाते है। इसलिए केन्द्र व राज्य सरकारों को खेल के लिए नीति बनानी चहिए, युवाओं को खेल के प्रति बढ़ावा देना चाहिए ताकि देश के लिए ओर मेडल ला सके। खली ने ग्रामीणों से कहा कि उन्होंने युवाओं को खेल के प्रति जोडऩे के लिए एकेडमी खोली हुई है। कोई भी व्यक्ति उससे जुड़ सकता है। अगर कोई डब्ल्यूडब्ल्यूई में जाना चाहता है तो उसके लिए भी वो पूरी तरह से मदद को तैयार है। खली ने कहा कि प्रतिभाएं हमेशा ग्रामीण क्षेत्रो से ही निकलती है। लेकिन आज की युवा पीढ़ी नशे की ओर आगे बढ़ रही है इसको रोकना होगा और युवा को इससे दूर होना होगा। सभी युवाओ को नशे से दूर होकर खेलो पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि खिलाड़ी के रूप में देश के लिए मेडल ला सके। उन्होंने कहा कि देश में खेल प्रतिभाओ की कमी नहीं है लेकिन सही ट्रेनिंग के आभाव में खिलाड़ी कई बार बेहतर प्रदर्शन नही कर पाते। वहीं उन्होंने युवाओ को शार्ट कट को छोड़कर ईमानदारी व मेहनत के साथ आगे बढऩे का संदेश दिया।
जीनोवा के स्टेट हैड यूनस खां ने बताया कि सोमवार को जीनोवा सोलकर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में द ग्रेट खली पहुंचे। यहां खली ने जीनोवा सोलर के लॉयल कस्टमर्स को सम्मानित किया। कार्यक्रम में खली ने डयमण्ड, गोल्ड तथा सिल्वर कस्टमर्स को पुरस्कृत भी किया। कम्पनी द्वारा चलाई जा रही स्कीम के बारे में लोगों तक यूनस खां ने जानकारी भी दी।