द ग्रेट खली पहुंचे बीकानेर, आज खाजूवाला में आयोजित होगा यह कार्यक्रम


rkhabarrkhabar

द ग्रेट खली पहुंचे बीकानेर, आज खाजूवाला में आयोजित होगा यह कार्यक्रम

बीकानेर। द ग्रेट खली के नाम से दुनियाभर में फेमस रेसलर दिलीप सिंह राणा (खली) ने कहा- देश के युवाओं को नशे की आदत छोड़नी होगी। इतना ही नहीं जितना समय वो रील बनाने और देखने में लगाते हैं, उतना समय अगर स्पोर्ट्स को दे दें तो ओलिंपिक में भारतीय मेडल की संख्या कई गुना बढ़ सकती है। खली खाजूवाला में शनिवार से शुरू होने वाली रेसलिंग में अपने 25 शार्गिदों के साथ पहुंचे हैं, जो रेसलिंग के मुकाबले करेंगे। नरेंद्र भवन में पत्रकारों के साथ बातचीत में खली ने कहा- वो स्वयं अब रिंग में मुकाबला करते नजर नहीं आएंगे। उन्हें अगर कोई विदेशी कंपनी इस काम के लिए लंबे अंतराल के लिए बुलाती है तो विचार किया जा सकता है। वैसे वो स्वयं को अब रिंग के बजाय नए रेसलर तैयार करना चाहते हैं। खली ने दावा किया कि वर्तमान में दो सौ से ज्यादा युवा उनसे रेसलिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि खाजूवाला में शनिवार और रविवार को होने वाली रेसलिंग में देशभर के चयनित रेसलर हिस्सा ले रहे हैं।

युवा रील बनाने में वक्त खराब करते
खली ने कहा- आज के और चलाने का काम करते हैं। जिसको कुछ नहीं आता, वो भी रील पर लगा हुआ है। ये कुछ युवाओं का प्रोफेशन हो सकता है लेकिन सभी का नहीं। ऐसे में जो सिर्फ समय काट रहे हैं, उन्हें स्पोर्ट्स पर ध्यान देना चाहिए। अगर आप स्पोर्ट्स करेंगे तो ये आपके शारीरिक विकास के काम आएगा। खली ने छोटे शहरों में बढ़ते नशे पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब नशा बड़े शहरों में होता था लेकिन अब हर छोटे शहर में नशा हो रहा है। नशेड़ियों के कारण युवाओं की पीढ़ी बर्बाद हो रही है।

ये भी होंगे लाइव फाइट का हिस्सा
जीनोवा सोलर के राजस्थान प्रभारी यूनुस खान ने बताया कि लाइव फाइट के मुख्य आकर्षण द ग्रेट खली होंगे। उनके साथ,जाने-माने अभिनेता गुलशन ग्रोवर,हास्य कलाकार राजपाल यादव लोकप्रिय गायक हरजीत हरमन और हरियाणवी गायक अजय हुड्डा भी शिरकत करेंगे। यह इवेंट दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है। पहला संस्करण 2021 में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ था। खान ने यह भी बताया कि कार्यक्रम के दौरान, जीनोवा सोलर परिवार से जुड़े सभी किसानों को सम्मानित किया जाएगा,जो सोलर ऊ र्जा का सफलतापूर्वक उपयोग कर रहे हैं और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे रहे हैं।