सीमाजन छात्रावास में हुआ सरपंच गणों का सम्मान समारोह आयोजित, क्षेत्र में फैल रहे नशे की प्रवृति पर रोकथाम की अपील की

खाजूवाला, सीमाजन कल्याण समिति खाजूवाला द्वारा सीमाजन छात्रावास में जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह व कार्यकर्ता बैठक रखी गई जिसमें मुख्य अतिथि हेमंत यादव समादेष्टा बीएसएफ 11४ वीं वाहिनी खाजूवाला तथा प्रांत मंत्री राजेश लदरेचा व तहसील अध्यक्ष बनवारी लाल भादु ने अध्यक्षता की। इस अवसर पर अवसर सीमा क्षेत्र की पंचायतो से सरपंच व सरपंच प्रतिनिधियो ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
समिति के पुरूषोतम सारस्वत ने बताया कि कार्यक्रम में राजाराम कस्वाँ सरपंच 14 बीडी, चेतराम भाम्भू सरपंच 20 बीडी, रामेश्वरलाल गोदारा सरपंच प्रतिनिधि 40 केवाईडी, मांगीलाल मेघवाल सरपंच 34 केवाईडी, पवन भादू सरपंच प्रतिनिधि सामरदा, ओमप्रकाश तरड़ सरपंच प्रतिनिधि कुंडल, प्यारे लाल काला सरपंच प्रतिनिधि 22 केवाईडी, देवीलाल सरपंच प्रतिनिधि गुल्लूवाली, चेनाराम गोदारा सरपंच प्रतिनिधि 5 केवाईडी, किशन लाल सरपंच प्रतिनिधि 8 केवाईडी, सुरेंद्र सिंह सिंवर सरपंच प्रतिनिधि 17 केवाईडी, भागीरथ सरपंच 3 पीडब्ल्यूएम, अशोक फौजी सरपंच खाजूवाला, मुखा सिंह सरपंच प्रतिनिधि 2 एडीएम उपस्थित रहे। जिन्हें सम्मान प्रतिक व शाँल ऊढ़ाकर भारत माता का चित्र देखकर सम्मान किया तथा इस अवसर पर सुभाष चंद्र बोस के शताब्दी वर्ष को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। समारोह में शक्ति केंद्र पवन नगर, सामरदा, 22 केवाईडी, कालूवाला, 14 बीडी, कुंडल के कार्यकर्ता मौजूद रहे। साथ ही जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अशोक विजय एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। राजेश लदरेचा ने अपने उद्बोधन में बताया कि सीमा क्षेत्र में ग्राम पंचायत एवं सरपंच एक अहम कड़ी है तथा उन्हे सजग होकर कार्य करने के साथ नशे के खिलाफ मुहिम चलाकर युवाओं को नशे से दूर करने का अभियान चलाना चाहिए।

मुख्य अतिथि हेमंत यादव ने अपने उद्बोधन में सीमाजन कल्याण समिति के कार्यक्रम की सराहना के साथ सभी सदस्यों को सजग होकर कार्य करने व सीमा सुरक्षा बल के साथ सहयोग करने व सुरक्षा स्वावलंबन को बढ़ाने व सभी सरपंचगणों से इसी प्रकार एक साथ सीमा क्षेत्र में निष्ठा व लगन से कार्य करने का आग्रह किया। कार्यक्रम के बाद तहसील कार्यकारिणी बैठक में रणजीत मजोका, कुंदनमल गुरावा, पवन पारीक व राजेंद्र स्वामी को सदस्य जोड़ा साथ ही कुंडल से बुधराम भांम्भू, सुभाष धारणिया, जसवंत लेघा एवं सामरदा से मदन धतरवाल, राजेश भाम्भू, 3 पावली से राकेश सुथार, 14 बीडी से चरण सिंह, कालूवाला से मांगीलाल बिश्नोई, मलकीत सिंह, भूप राम बिश्नोई, 22 केवाडी से सौरभ खुडिय़ा को सदस्य बनाया गया। जिन्हें शक्ति केंद्र पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया। आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई। आए हुए सभी प्रबुद्ध जनों का तहसील मंत्री बृजलाल चाहर, प्रदीप भाम्भू, सुरेंद्र गुलगुलिया, प्रमोद तरड़, पंकज देदड़, महेश गोदारा, जयपाल बिश्नोई आदि ने आभार जताया। छात्रावास के बच्चो और वार्डन गुरमीतसिह ने व्यवस्था मे सहयोग किया। मंच संचालन एडवोकेट पुरूषोत्तम सारस्वत ने किया।