IED ब्लास्ट में घायल जवान का काटना पड़ा पैर, फिर भी चेहरे पर रही मुस्कान, अमित शाह ने किया जज्बे को सलाम, पढ़े पूरी खबर
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, छत्तीसगढ़ के बीजापुर और तेलंगाना के मुलुगू जिले की सीमा पर स्थित करेंगुट्टा पहाड़ियों में सुरक्षाबलों ने 21 दिनों तक चले बड़े नक्सल विरोधी अभियान में 31 नक्सलियों को ढेर कर ऐतिहासिक सफलता हासिल की। मुठभेड़ में घायल हुए राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बानसूर विधानसभा के गांव बबेरा निवासी सीआरपीएफ जवान कृष्ण गुर्जर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली AIIMS के ट्रॉमा सेंटर में मुलाकात की। बता दें कि शाह ने जवान के साहस और देशभक्ति को सलाम किया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
IED ब्लास्ट में गंभीर रूप से घायल हुए जवान:-
जानकारी के अनुसार, 10 मई को जब सीआरपीएफ की टीम ऑपरेशन से लौट रही थी, तब IED ब्लास्ट की चपेट में आकर जवान कृष्ण गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें कि इस हादसे में उनका एक पैर काटना पड़ा। फिलहाल उनका इलाज दिल्ली AIIMS में जारी है।
ऑपरेशन करेंगुट्टा की बड़ी बातें:-
यह ऑपरेशन 21 दिनों तक चला, जिसमें सुरक्षाबलों ने 60 किलोमीटर लंबे और 20 किलोमीटर चौड़े पहाड़ी क्षेत्र को घेर कर कार्रवाई की। 31 इनामी नक्सली ढेर, जिनमें 16 महिला और 15 पुरुष शामिल थे। जानकारी के अनुसार मारे गए नक्सलियों पर कुल 1 करोड़ 72 लाख का इनाम था। जवानों ने 214 नक्सली ठिकानों और बंकरों को नेस्तनाबूद किया। 250 से अधिक गुफाओं और एम्बुश प्वाइंट को ध्वस्त किया गया। 450 IED, 818 BGL शेल, 899 बंडल कॉडेक्स और 35 अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि 4 हाईटेक फैक्ट्रियों को नष्ट किया गया, जहां नक्सली हथियार निर्माण और इलाज का काम करते थे। 18 जवान (कोबरा, STF-DRG) इस ऑपरेशन में घायल हुए। ठिकानों से भारी मात्रा में राशन सामग्री और दवाइयां भी बरामद की गईं।