भारतमाला पर लोहे की रेलिंग ड्राइवर के पेट में घुसी, इंजन को चीरती हुई आई, पैर फाड़ा
भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार बेकाबू होकर हाईवे के किनारे लगी लोहे की रेलिंग से टकरा गई। इस दौरान लोहे की रेलिंग कार के इंजन को चीरती हुई ड्राइवर के पैर और पेट में घुस गई। गंभीर घायल को हायर सेंटर ले जाते समय उसकी मौत हो गई। कार में सवार अन्य 5 लोग पूरी तरह से सुरक्षित है। इनमें से किसी के कुछ नहीं हुआ। यह हादसा जालोर जिले के बागोड़ा थाना इलाके में गांवड़ी गांव के पास बुधवार को अलसुबह करीब साढ़े 4-5 बजे हुआ। जिसमें गुजरात के जाम नगर निवासी ड्राइवर जिगर पटेल की इलाज के दौरान मौत हो गई। बागोड़ा थाना के एएसआई नरसाराम ने बताया कि जिगर (31) पुत्र मुकेश भाई पटेल गुजरात के जामनगर से अन्य 5 दोस्तों के साथ ब्रेजा कार से रवाना होकर रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे थे। बुधवार अलसुबह करीब साढ़े 4-5 बजे सांचोर से बागोड़ा की ओर जाने वाले गांवड़ी गांव की सीमा के पास भारतमाला एक्सप्रेस-वे की एक लाइन बंद होने के कारण दूसरी लाइन पर चढ़ते वक्त उनकी कार रोड किनारे लगे लोहे के डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि लोहे का डिवाइडर कार के इंजन को चीरता हुआ ड्राइवर सीट पर बैठे जिगर पटेल के पेट व पैर में फंस गया। जिसमें जिगर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद अन्य साथियों ने उसे एम्बुलेंस की सहायता से बागोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां गंभीर स्थित में डॉक्टर ने जिगर को भीनमाल रेफर कर दिया।

