श्री करणी प्रीमियर लीग 2021 में करणी क्रिकेट क्लब रही विजेता

पूगल, पंचायत समिति पूगल की ग्राम पंचायत अमरपुरा में पहली बार श्री करणी प्रीमियर लीग 2021 का भव्य शुभारम्भ 31 जनवरी को हुआ। जिसका सेमीफाइनल और फाइनल मैच सोमवार को 8 फरवरी को हुआ। जिसमें ग्रामीणों द्वारा रविवार को टाई निकालकर पहला सेमीफाइनल पूगल और करणी क्लब व दूसरा सेमीफाइनल भेरूनाथ कल्ब और महाराणा प्रताप के बीच रखने का निर्णय लिया। फाइनल मे प्रवेश करने वाली विजेता रही टीम करणी क्रिकेट क्लब को 11000 रुपये और उप विजेता रही भेरूनाथ कल्ब को 5100 रुपये नगद पुरस्कार व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। जिसमें गाँव के गणमान्य लोग और युवा मौजूद रहीं। मैच में किशन कायल ने करणी प्रीमियर लीग अमरपुरा का खिताब जीता।