2 अरब नगद सहित नेता की पत्नी को बॉर्डर पर पकड़ा

R खबर, रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की वजह से लोग यूक्रेन छोड़ने को मजबूर है। इसी के चलते यूक्रेन छोड़कर यूरोपीय देशों में जनता शरण ले रही है। इसी दौरान हंगरी के रिफ्यूजी बॉर्डर पर एक ग्लैमर्स महिला पहुंची। जिस महिला के साथ सूटकेस में 2.2 अरब रुपए से ज्यादा कीमत के केस जिसमें अमेरिकी डॉलर और यूरो नोट सहित वहां पकड़ी गई। खास बात है कि यह महिला यूक्रेन के एक बड़े राजनेता की पत्नी है।