नई धान मंडी की जगह बीएसएफ परेड ग्राउंड में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम

खाजूवाला, उपखंड अधिकारी कार्यालय सभागार में गणतंत्र दिवस को समारोह पूर्वक मनाने के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन की किया गया। वही इस बार मुख्य कार्यक्रम सामूहिक रूप से धान मंडी की जगह बीएसएफ परेड ग्राउंड में मनाया जाएगा। बैठक के बाद बीएसएफ परेड ग्राउंड का निरीक्षण अधिकारियों द्वारा किया गया जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार की गई। यहां वृताधिकारी विनोद कुमार भी मौजूद रहे।


उपखंड अधिकारी श्योराम ने बताया कि गणतंत्र दिवस की पूर्व तैयारी के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन उपखंड कार्यालय सभागार में किया गया। जिसमें अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस इस बार नई धान मंडी प्रांगण में नहीं मना कर बीएसएफ परेड ग्राउंड जो कि राजीव सर्किल के नजदीक है में मनाया जाएगा। जिसको लेकर विचार-विमर्श व तैयारियां के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि बुधवार को पीटी व परेड की तैयारियां बीएसएफ परेड ग्राउंड में करवाई जाएगी तथा गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम सामूहिक रूप से बीएसएफ परेड ग्राउंड में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में खाजूवाला की सरकारी व निजी विद्यालयों तथा केंद्रीय विद्यालय व बीएसएफ के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।


इस बैठक में उपखंड अधिकारी श्योराम, तहसीलदार दर्शना, उप तहसीलदार सपना सोनी, बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट विनोद बड़सरा, नगरपालिका चेयरमैन अशोक फौजी, थानाधिकारी अरविंद सिंह, प्राचार्य शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरोज बिश्नोई, एसडी कॉलेज तीर्थराज कड़ेला, नगरपालिका कनिष्ट अभियंता विकास ज्याणी, कार्यवाहक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बद्रीप्रसाद, आर पी श्याम रामावत, शारीरिक शिक्षक रविंद्र बिश्नोई व विजयपाल कड़वासरा मौजूद रहे।