व्यक्ति ने नहर में कूदकर किया सुसाइड, बहन को वीडियो भेज रिश्तेदारों पर लगाए थे आरोप
सिरसा जिले के डबवाली निवासी जितेंद्र शर्मा उर्फ दीपू का शव आत्महत्या के करीब 48 घंटे बाद शनिवार देर रात राजस्थान नहर से बरामद हुआ। हनुमानगढ़ जिले में मसीता हैड के पास शव तैरता हुआ दिखाई दिया। जिसे गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवाया है।
जानकारी के अनुसार, जितेंद्र ने वीरवार देर रात नहर में कूदने से पहले अपनी बहन रीना को एक वीडियो संदेश भेजा था। इस वीडियो में उसने कहा कि वह पारिवारिक विवाद और रिश्तेदारों के मानसिक-शारीरिक शोषण से तंग आकर यह कदम उठा रहा है। वीडियो में उसने अपनी बहन से बुजुर्ग माता-पिता और बच्चों की देखभाल करने की भी अपील की थी। वीडियो भेजने के बाद जितेंद्र की स्कूटी, चप्पल, मोबाइल और अन्य सामान राजस्थान नहर की पटरी पर मिला था, जिसके बाद से उसकी तलाश शुरू हो गई थी।

