











खाजूवाला, राज्य भर में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच राज्य सरकार के द्वारा 2 दिन के लिए विकेंड लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन की पालना को लेकर पुलिस और प्रशासन मुस्तैद है। खाजूवाला में शनिवार को विकेंड लॉक डाउन के दौरान बाजार पुर्णतया बंद रहा। खाजूवाला के समस्त व्यापारियों ने प्रशासन का सहयोग करते हुए बाजार बन्द रखा। हालांकि बसें चलने से लोगों का आवागमन दिखाई दिया। लोग मोटरसाईकिल पर घुमते हुए दिखाई दिए। पुलिस के जवानों ने व्यर्थ में बाहर घुम रहे लोगों को रोका टोका भी। इस मौके पर थानाधिकारी रमेश सर्वटा के नेतृत्व में पुलिस बल ने पूरे दिन गस्त की। वहीं वृताधिकारी अंजूम कायल ने भी गस्त की। शनिवार को वीकेण्ड लॉकडाऊन के चलते मात्र आपातकालीन दुकानें ही खुली रही।

 
 