मौसम विभाग ने जारी किया 14 से 27 नवम्बर तक का पूर्वानुमान, जानें कब-कब आएगी बारिश
जयपुर। भारत मौसम विज्ञान विभाग, जयपुर केन्द्र ने आगामी दो सप्ताह (14 नवम्बर से 27 नवम्बर 2025) के लिए राज्य के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकांश भागों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहेगा। पहले सप्ताह (14 से 20 नवम्बर) के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है, वहीं दूसरे सप्ताह (21 से 27 नवम्बर) में दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा या बूंदाबांदी हो सकती है। विभाग ने बताया कि पहले सप्ताह के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे रहने की संभावना है, खासकर दक्षिण-पूर्वी भागों में। जबकि दूसरे सप्ताह में अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य के आस-पास बना रहेगा। वहीं न्यूनतम तापमान को लेकर विभाग ने कहा है कि पहले सप्ताह में यह सामान्य से 2 से 4 डिग्री नीचे रह सकता है। दूसरे सप्ताह में राज्य के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे रहने की संभावना जताई गई है। इसके चलते शीत लहर जैसी स्थिति भी कुछ इलाकों में महसूस हो सकती है। बाकी भागों में तापमान सामान्य रहेगा।

