बदमाशों ने कार में सवार कर्मचारियों से मारपीट की, शीशे तोड़े

बदमाशों ने कार में सवार कर्मचारियों से मारपीट की, शीशे तोड़े

बीकानेर। जयपुर रोड पर बदमाशों ने कार में सवार दो सरकारी कर्मचारियों को रोककर उनसे मारपीट की गई और कार के शीशे तोड़ दिए। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। हनुमानगढ़ में गोगामेड़ी थाना क्षेत्र के दीपलाना निवासी अशोक कुमार स्वामी की ओर से व्यास कॉलोनी थाना पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि बुधवार की देर रात को वह चूरू में नौरंगपुरा निवासी अपने साथी सुनील पूनिया के साथ कार में सवार होकर हल्दीराम प्याऊ के पास से गुजर रहे थे। सागर रोड की तरफ खड़े चार लड़कों ने रास्ता रोक लिया।

कार रोकी तो उन्होंने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। 4500 रुपए छीन लिए और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। एसएचओ सुरेन्द्र पचार ने बताया कि अशोक और सुनील दोनों सरकारी टीचर हैं। रिपोर्ट मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है मामले की जांच की जा रही है।