बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर की लूटपाट

खाजूवाला, छतरगढ़ थाना क्षेत्र के 507 हैड पर देर रात को एक शराब ठेके में बिना नंबर की कार में सवार होकर आए चार बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर लूटपाट की।

शराब ठेके के सेल्समैन को जान से मारने की धमकी देकर ₹40000 नकदी लूट कर फरार हो गए। ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरे एलसीडी व सेल्समैन का मोबाइल भी लुटेरे लेकर फरार हो गए।

सूचना के बाद छतरगढ़ थानाधिकारी जयकुमार भादू टीम के साथ मौके पहुंचे व लुटेरों की तलाश शुरू की है।

छतरगढ़ थानाधिकारी जय कुमार भादू ने बताया कि देर रात को सफेद कलर की बिना नंबर की कार में सवार होकर आए बदमाश पिस्तौल की नौक पर शराब ठेके में लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गये। पुलिस के द्वारा लुटेरों को पकड़ने के लिए प्रयास जारी है। छतरगढ थानाधिकारी जयकुमार भादु के द्वारा लूटेरों की तलाश में जगह-जगह दबीश दी जा रही है।