अगले 48 घंटे बाद फिर सक्रिय होगा मानसून, जानें 7-8-9 अगस्त का आईएमडी मौसम पूर्वानुमान
राजस्थान मेें 8 अगस्त से फिर बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। 8 से 12 अगस्त के दौरान भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। प. राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी 2-3 दिन मौसम मुख्यत: शुष्क रहने और 8 अगस्त से कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। 7 अगस्त को येलो अलर्ट जारी करते हुए अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर और करौली में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है। साथ ही 8 अगस्त को अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर और टोंक में येलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद 9 अगस्त से अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, और करौली में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट के साथ ही कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभागों के कई जिलों में बारिश की संभावना है।