घूंघट में मां रोती रही, दादा समझाते रहे, पुलिस देखती रही… लेकिन प्रेमी के साथ लिव इन में रहने चली गई बेटी…
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के जोधपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में काले कपड़े पहने एक युवती दिखाई दे रही है, जिसके आसपास पुलिस और परिजन मौजूद हैं। परिवार के लोग रो रहे हैं जबकि पुलिस युवती को समझाने की कोशिश कर रही है। अंत में युवती पुलिस के साथ चली जाती है।

ओसियां क्षेत्र का मामला:-
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह मामला जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र के ओसियां इलाके का है। गांव की रहने वाली एक युवती कुछ दिन पहले लापता हो गई थी। परिवार ने थाने में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे एक युवक के साथ लिव-इन रिलेशन में रहते हुए बरामद किया।
पुलिस जब युवती को लेकर उसके घर पहुंची तो वह सीधे घर गई, कुछ सामान बैग में रखा और फिर पुलिस के पास आकर साफ कहा— “मैं अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती हूं।”
परिवार के समझाने पर भी नहीं मानी:-
मां, दादा और अन्य परिजनों ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन युवती ने परिवार को पहचानने से भी इंकार कर दिया। पुलिस ने भी उसे काफी समझाया, लेकिन कानूनी स्थिति का हवाला देते हुए युवती को अपनी निगरानी में ले गई।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़:-
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। कुछ यूजर्स ने लिखा—“माता-पिता को दुख देकर कोई खुश नहीं रह सकता।” वहीं, कुछ ने कहा—“मां-बाप ही बड़े-बड़े फोन दिलाते हैं, अब यही नतीजा है।”
कई यूजर्स ने लिव-इन रिलेशन सिस्टम पर भी सवाल खड़े किए हैं।
विधानसभा में भी उठ चुका मुद्दा:-
गौरतलब है कि ओसियां विधायक भैराराम सियोल ने हाल ही में विधानसभा में इस तरह की घटनाओं पर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि “अब केवल कुंवारी लड़कियां ही नहीं, बल्कि तीन बच्चों की माताएं भी प्रेमियों के साथ भागने के मामलों में शामिल हो रही हैं।” उन्होंने मांग की थी कि प्रेम विवाद से जुड़े रिश्तों में माता-पिता की अनुमति आवश्यक करने वाला कानून बनाया जाना चाहिए।

