नगरपालिका का चला पीला पंजा, चेयरमैंन की भी सीढिय़ों को भी तोड़ा


खाजूवाला, खाजूवाला नगरपालिका द्वारा गुरुवार को मोबाईल मार्केट व सोसायटी रोड़ सहित मोहल्ले में अतिक्रमण को हटाया गया। यहां वार्ड वासियों द्वारा आम रास्ते में चौकियां बना रखी थी व पेडिय़ा बना रखी थी। जिसे नगरपालिका प्रशासन द्वारा हटाया गया। इसी दौरान नगरपालिका चेयरमैंन के घर के सामने बनी हुई पेडिय़ों को भी हटाया गया।

नगरपालिका अधिशासी अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि खाजूवाला नगरपालिका क्षेत्र में मोबाईल मार्केट की तरफ सडक़ निर्माण का कार्य चल रहा है। यहां लोगों ने अस्थाई थड़े बनाकर व चौकियां बनाकर अतिक्रमण किया हुआ था। वहीं कई स्थानों पर पक्की चौकियां गली में बनाई हुई थी। जिसकी लगातार शिकायतें मिल रही थी। बार-बार मिल रही शिकायतों पर लोगों को पूर्व में बुलाकर व कनिष्ठ अभियन्ता को साथ लेकर मौके पर जाकर मोहल्ले वासियों को समझाया गया कि गली में किया गया अतिक्रमण स्वयं हटा लेंवे। अन्यथा नगरपालिका द्वारा हटाया जावेगा। यह रास्ता बाजार के अन्दर से होकर गुजर रहा है, जिसपर लगातार अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थी। आमजन को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से गुरुवार को अस्थाई अतिक्रमण समान रूप से कार्यवाही करते हुए हटाया गया। पूर्व में खाजूवाला नगरपालिका क्षेत्र अतिक्रमण हटाने का अभियान चलता रहा है तथा शीघ्र ही यातायात व्यवस्था को सही करने के लिए रेहड़ी ठेले तथा दुकानदारों द्वारा कोई भी प्रकार का अतिक्रमण किया गया है उसे भी हटाया जाएगा। वहीं व्यापारियों से भी अपील की गई है कि अपना सामान निर्धारित स्थान पर ही रखे व सडक़ों पर किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण नहीं करें।

गौरतलब है कि सोसायटी रोड़ के पास स्थित चेयरमैंन अशोक कुमार के घर बाहर बनी हुई सीढिय़ां जो कि अतिक्रमण के दायरे में आ रही थी। जिन्हे भी बुलडोजर से हटाया गया। इसी के साथ ही अन्य चौकियों को भी हटाया गया। इस कार्यवाही में अधिशासी अधिकारी सोहनलाल नायक व कनिष्ठ अभियन्ता विकास ज्याणी सहित नगरपालिका स्टाफ मौजूद रहा।