rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

प्रेमिका के परिजनों ने माता-पिता पर किया जानलेवा हमला, वारदात के बाद आरोपी फरार

छतरगढ़, जिले के छत्तरगढ़ तहसील क्षेत्र की एक विवाहिता को ससुराल से भगा ले जाने के आरोपी युवक के पिता की पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। विवाहित प्रेमिका के परिजनों ने शुक्रवार देररात इस युवक के घर में घुसकर माता-पिता पर जानलेवा हमला किया। गंभीर घायल युवक के पिता की अस्पताल मौत हो गई जबकि माता की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने रात को ही मौके पर पहुंचकर घायलों को छत्तरगढ़ के चिकित्सालय पहुंचाया और आरोपियों की तलाश शुरू की। छत्तरगढ़ थानाधिकारी जयकुमार ने बताया कि वारदात गांव पांच पीएसटीएम में शुक्रवार देरारत हुई। युवक निहाल खां के पिता अमीर खां व माता सतन सो रही थी। इस दौरान घर में घुसे हमलावरों ने लाठियों से ताबड़तोड़ वार किए। जिससे अमीर खान की मौत हो गई। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए।

25-30 जनों पर हत्या का मामला दर्ज:-
एसएचओ भादू ने बताया कि घायल सतन के पर्चा बयान पर विवाहिता के पिता मदनलाल नायक सहित 25-30 के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। वहीं आरोपियों की धरपकड़ के लिए तीन टीमें गठित कर तलाश के लिए भेजी गई है। अभी तक कोई आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा है।

गुमशुदगी में गहने ले जाने का आरोप:-
पुलिस ने बताया कि अनुराधा की घड़साना पुरानी मंडी चक दो एमएलडी वार्ड नंबर तीन निवासी वेदप्रकाश नायक के साथ शादी के करीब दो महीने बाद 14 जून की रात को वह गायब हो गई। विवाहिता के ससुराल पक्ष ने 15 जून को घड़साना थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में अनुराधा पर 30 हजार रुपए, सोने की अंगूठी व मोहरे तथा चांदी की पायजेब ले जाने के आरोप भी लगाए। पुलिस विवाहिता की तलाश कर ही रही थी इसी बीच उसके प्रेमी के पिता की हत्या की वारदात हो गई।

हत्या की मुख्य वजह:-
पुलिस ने बताया कि निहाल खां और गांव की युवती अनुराधा के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसकी भनक लगने पर गत 11 मई को अनुराधा शादी घड़साना (श्रीगंगानगर) में कर दी गई। इसके बाद युवक निहाल गत 14 जून को नवविवाहिता प्रेमिका को ससुराल से भगा ले गया। जिस पर विवाहिता के ससुराल पक्ष ने घड़साना थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी। इसकी जानकारी अनुराधा के पीहर पक्ष को मिली तो उन्होंने निहाल से बात की और पंचायत रखी। पंचायती के दौरान बात ज्यादा बिगड़ गई और दोनो पक्षों में बोलचाल हुई। लड़की के घरवालों ने बदला लेने के लिए पांच पीएसटीएम में निहाल के घर में घुसकर उसके माता-पिता पीटा। हमले में गंभीर घायल निहाल की माता और पिता को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उपचार के दौरान अमीर खांन की मौत हो गई। सतन की हालत गंभीर बनी हुई है।