भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा

खाजूवाला, भारतीय किसान संघ खाजूवाला ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को देकर खाजूवाला क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की है।
अध्यक्ष खेमाराम जाट ने बताया कि पोंग डैम में वर्तमान में लगभग 1355 फुट पानी है। वही किसानों को आगामी पानी 4 में से 2 समूह में दिया जावे, ताकि क्षेत्र में खराब हो रही फसलों को बचाया जावे। वही पाले से खराब हुई फसलों की क्रॉप कटिंग करवा कर मुआवजा बीमा क्लेम दिलवाया जावे। प्रधानमंत्री सम्मान निधि में लैंड सीडिंग में कॉलम में नो दिखाया जाता है, इस कारण किसानों की 12 वीं व 13 वीं किस्त नहीं मिली है। इस संबंध में पहले भी ज्ञापन देकर अवगत करवाया गया था। जिसका समाधान नही हुआ है। जिसका समाधान करवाया जावे। इस मौके पर किसान प्यारे लाल सैन, सीताराम सियाग, बेगराज नेहरा, राम सिंह राजपुरोहित व राजेंद्र सिंह आदि किसान मौजूद रहे।