खाजूवाला, भारतीय किसान संघ का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष कैलाश जाजड़ा के नेतृत्व मे जिला कलेक्टर व संभागीय आयुक्त से मिला। अधिकारियों को ज्ञापन देकर किसानों को खरीफ व रबी 2021-2022/23 की बीमा क्लेम भुगतान व वर्तमान की गिरदावरी करवाने, मूंग वितरण में धांधली की जांच कर कार्रवाई करवाने की मांग की गई है।
जिलाध्यक्ष कैलाश जाजड़ा ने बताया कि बीकानेर जिले में खरीफ व रबी वर्ष 2021-2022/23 की बीमा कंपनी द्वारा भुगतान तहसील कोलायत, लूणकरणसर, खाजूवाला व छत्तरगढ़ आदि तहसीलों में बीमा क्लेम का भुगतान नहीं किया गया व जो भुगतान किया गया है वह भी सही नहीं किया गया है। मनमर्जी पूर्वक कंपनी ने फर्जीबाड़ा किया है। बीकानेर जिले में वर्तमान में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि के कारण कई तहसीलों में ईसबगोल, जीरा व गेहूं की फसलों में भारी नुकसान हुआ है। जिसकी सही गिरदावरी व फ्रॉप कटिंग सही करवा कर किसानों को उचित मुआवजा व बीमा क्लेम यथाशीघ्र दिलवाने का प्रयास किया जाए। वहीं कृषि विभाग द्वारा मुफ्त उन्नत किस्म के मूंग बीज वितरण 2021 में कृषि पर्यवेक्षक द्वारा गड़बड़ी की गई। सूचना के आधार पर जारी की गई सूची में 710 किसानों के नाम दर्ज हैं। जिसमें 608 एससी एसटी व 102 सामान्य किसानों के नाम दर्ज है। सूची में जिन किसानों का नाम दर्ज है, उन्हें बीज वितरित नहीं किया गया है। कृषि विभाग की जांच कमेटी में किसानों को के शपथ पत्र बयान लिए गए। लेकिन आज तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है। केवल उक्त कर्मचारी का स्थानांतरण किया गया है। दोषी कृषि विभाग के कार्मिक पर विभागीय कार्रवाई करते हुए तुरंत प्रभाव से निलंबन की कार्यवाही की जाए।
इस अवसर पर कैलाश जाजड़ा, लक्ष्मण जाजडा, जमाल खां, रघुवीर् शर्मा, भवानी शंकर शर्मा आदि प्रतिनिधि मन्ड्ल् मे शामिल रहे।