खाजूवाला, पूगल शाखा कि मुस्लिम वाला माइनर की टेल के 5,6 एमडब्ल्यूएम में पूरा पानी देने की मांग को लेकर चल रहे धरने को सिंचाई विभाग के ओमप्रकाश, खाजूवाला तहसीलदार हरदीप सिंह व दन्तोर बलवान पूनियां की समझाइस के बाद किसानों ने अपना धरना उठा लिया है। धरने में आमरण अनशन पर बैठे किसानों को बिस्किट खिलाकर धरना समाप्त किया गया।
अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ने बताया कि मुस्लिम वाला माइनर की नई रिलाइनिंग के कारण बेड लेवल में बदलाव आया है। जिसका नवीन एफएसएल से अस्थाई रूप से 4 मोघो को ठीक किया गया है। पानी पहुंचने के बाद पुनः नापतौल किया जायेगा। सभी मोघों को उनके हक का पानी मिलेगा। अन्तिम छोर पर किसानों को पानी की कमी नहीं आने दी जाएगी। किसान संजयपाल भादु ने बताया कि अन्तिम छोर के किसान को पुरा पानी मिलने से उनके खेतों की फसल बच जाएगी। सिंचाई पानी के बिना यहाँ कुछ भी सम्भव नहीं है। इस दौरान मदन पूनियां,धर्मपाल, राजाराम भादू, बनवारी लाल, कानाराम, महेंद्र पूनिया, आत्माराम, साहबराम गोदारा, बुधराम, लालचन्द महेन्द्र सिंह, महावीर, रामस्वरूप, दौलत राम, जगदीश, बृजलाल, विनोद कुमार, दयानंद, कानू सिंह, रोहिताश, सुल्तान राम, संजय पाल, काशीराम, दिलीप कुमार, तुलसाराम, सुनील, पवन, ओमप्रकाश बिश्नोई, विकास सोहन लाल, खुम्माराम भागीरथ आदि किसान धरने पर बैठे।
एमडब्ल्यूएम माइनर में सिंचाई पानी की मांग को लेकर चल रहा धरना हुआ समाप्त, अधिकारियों ने अनशन करवाया समाप्त
