











नगरपालिका भवन खाजूवाला में सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट का सम्मान।

खाजूवाला, नगरपालिका भवन खाजूवाला में सीमा सुरक्षा बल 114 बटालियन के कमाण्डेन्ट हेमन्त यादव के स्थानंतरण होने के अवसर पर सम्मान समारोह रखा गया। नगरपालिका चेयरमैन अशोक फ़ौज़ी द्वारा हेमन्त यादव को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अशोक फ़ौज़ी ने बताया कि कमांडेंट यादव ने अपने कार्यकाल में सीमा पर बसे लोगों और खाजूवाला की जनता से जुड़ाव रखा कार्यकाल बहुत अच्छा रहा और खाजूवाला में रिट्रीट परेड शुरू होने जा रही है। जिसमे सेक्टर डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में कमांडेंट हेमन्त यादव और उनकी टीम में डिप्टी कमांडेंट विनोद बड़सरा, डिप्टी कमांडेंट अजयवीर सिंह ने रात दिन एक करके परेड ग्राउंड को तैयार कर खाजूवाला को एक बड़ी सौगात दी है।

कमांडेंट हेमन्त यादव ने वही ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की प्रथम सुरक्षा पंक्ति में बीएसएफ अलर्ट मोड पर है। वही सीमा पर बसे लोग भी द्वितीय पंक्ति के प्रहरी हैं।खाजूवाला की जनता ने उन्हें बड़ा ही प्यार दिया है। सीमा पर बसे गांव में अगर किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि लोगों को दिखाई देती है तो उन्हें तुरंत सीमा चौकी पर सूचना देनी चाहिए तथा बीएसएफ के जवान हर समय भारत की सीमाओं की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है। और आज मुझे इतना मान सम्मान दिया। मै खाजूवाला नगरपालिका व आए हुए सभी गणमान्य नागरिको का आभार प्रकट करता हूं। तत्पश्चात नगरपालिका परिसर में पौधा लगाकर प्रकृति को बढ़ावा देने को संदेश भी दिया।

इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट विनोद बड़सरा, डिप्टी कमांडेंट अजयवीर सिंह, खाद्य व्यापार मंडल अध्य्क्ष मोहनलाल सिहाग, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरडा, पंचायत समिति सदस्य दलीप जलंधरा, सरपंच एशोसिएशन अध्य्क्ष खलील खा पड़िहार, शहीद बाबा जीवन सिंह गुरुद्वारा प्रधान हरपाल सिंह, सरपंच प्रतिनिधि शौकत अली, सिमरन जीत सिंह भोला, कुलदीप पिलानिया, वाइस चेयरमैन प्रतिनधि शीशपाल राजपरोहित, योग गुरु डा. जे. एस. संधू, सादिक हुसैन, एडवोकेट प्रहलाद तिवाड़ी, देवीलाल, बलराज गेरा, उस्मान गन्नी, एडवोकेट जगसीर सिंह, भट्टा एसोसियेशन मूलाराम कुकणा, मानसिंह ताखर, कुम्हार समाज अध्य्क्ष सुरेश गेदर, रमेश तोसावड़ा और कस्बे के गणमान्य लोग व पत्रकार उपस्थित रहे। मंच संचालन एडवोकेट पुरुषोत्तम सारस्वत ने किया।

