rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला के लोगों ने एक गरीब कन्या का विवाह कर अनूठी शुरुआत की हैं। सर्वसमाज के सहयोग से श्री गणेश मंदिर खाजूवाला में एक गरीब कन्या की शादी रीति रिवाजों के अनुसार की गई। सूरतगढ़ से दूल्हा बारात लेकर खाजूवाला पहुंचा। वहां खाजूवाला के ग्रामीणों ने स्वागत सत्कार किया। 22 केवाईडी की कन्या ममता की शादी रीति रिवाज के अनुसार सात फेरे लेकर विधि विधान से की गई। जिसमें ग्रामीणों ने अपने सहयोग से घर की जरूरत का सारा सामान कन्या को दिया। इस दौरान सीताराम मिमानी, जगदीश राव, बाबूभाई कठातला, शिव उपाध्याय, मंगल सिंह, हनीफ नागौरी, रामस्वरूप ढाका, विजय खत्री, महेश खाती, सतीश मक्कड़, दीनदयाल सारस्वत, मदनलाल भाटी, जगदीश बजाज, श्याम शर्मा, सुशील गवारिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।