rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला में युवाओं की सुझ-बुझ से एक बेजुबान पशु की जान बच गई। खाजूवाला के स्टेडियम के पास बनी सड़क पर खिलाडिय़ों द्वारा एक बेजुबान पशु को घायल अवस्था में देखा तो उन्होंने तुरन्त इस पशु का ईलाज करवाकर गौ-शाला पहुंचाया है।
हनीफ नागौरी ने बताया कि कुछ खिलाडिय़ों द्वारा स्टेडियम के पास बनी सड़क के किनारे एक बेजुबान पशु बच्छड़े को देखा तो उन्होंने तुरन्त साहस फाऊण्डेंशन के पदाधिकारियों को सूचना दी। जिसपर फाऊण्डेंशन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और पशु का ईलाज करवाकर उसे गोपाल गो-शाला में छुड़वाया है। इस मौके पर धर्मवीर बिजारणियां, संजय गिला, रोहित चौधरी, धर्मवीर देवर्थ आदि ने बेजुबान पशु की जान बचाई है।