खाजूवाला, पोषण के पंच सूत्र जागरूकता अभियान के अंतर्गत शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खाजूवाला में विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एन एस एस) इकाई द्वारा शनिवार को समूह चर्चा, भाषण एवं नाटक की गतिविधियां करवाई गई।
कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बागडिय़ा के निर्देशन में कक्षा 11 के विद्यार्थियों के द्वारा संतुलित आहार, पोषण एवं एनीमिया बीमारी के विषय में सामान्य समझ विकसित करने का प्रयास किया गया। व्याख्याता आंनद सिंह व कमला गोदारा ने कार्यक्रम संचालन में अपना सहयोग दिया व विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया। इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में रणजीत सिंह पुत्र श्री जसवंत सिंह कक्षा 11 विज्ञान वर्ग, नाटक गतिविधि में इमरती पुत्री श्री राजेंद्र कुमार कक्षा 11 कला वर्ग तथा समूह चर्चा में लक्ष्मी पुत्री पुनाराम कक्षा 11 कला वर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य बद्रीराम ने विजेता छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दी।
पोषण के पंच सूत्र जागरूकता अभियान के तहत राजकीय विद्यालय में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
