rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला कस्बे में पानी की किल्लत से परेशान नागरिकों ने जलदाय विभाग कार्यालय के आगे मटकिया फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यालय में अधिकारी उपस्थित नहीं होने पर ग्रामीणों ने खाली कुर्सी पर ज्ञापन को चिपकाया और टेबल पर चुडिय़ां रखकर विरोध व्यक्त किया।

एडवोकेट जगसीर सिंह ने बताया कि तेज तपती गर्मी के बीच खाजूवाला में पानी की त्राहि-त्राहि मची हुई है, ऐसे में पेयजल से परेशान खाजूवाला के मोहल्ले वासियों ने बुधवार को जन अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय पर पहुंचे। यहां नाराज ग्रामीणों ने कार्यालय के आगे मटकियां फोड़कर तथा अधिकारियों के कार्यालय के आगे चुडिय़ां रखकर विरोध व्यक्त किया। खाजूवाला में पेयजल की समस्या काफी समय से है। कहीं दूषित पेयजल सप्लाई हो रहा है तो कहीं-कहीं तो 10-10 दिनों से पेयजल सप्लाई हो रहा है। ऐसे में लोगों को महंगे दामों में टैंकर मंगवाने पड़ रहे है। कोरोना काल के चलते सारा काम काज ठप पड़ा है। वहीं महंगे टैंकरों ने लोगों की आर्थिक रूप से कमर तोड़ दी है। विरोध प्रदर्शन के बाद अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया लेकिन अधिकारी कार्यालय नहीं आए।

कार्यालय में अधिकारी नहीं आने से नाराज महिलाओं व पुरुषों का गुस्सा फूटा। ऐसे में विभाग के कार्यालय में अधिकारी के कुर्सी पर ज्ञापन चिपकाकर टेबल पर चुडिय़ां रखी। प्रदर्शन करने पहुंचे महिलाओं व पुरुषों ने कहा कि खाजूवाला के वार्ड नंबर 19 में पेयजल की भारी परेशानी है। पेयजल की समस्या को लेकर पहले भी कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया। लेकिन आज तक उसका समाधान नहीं हुआ।

पंचायत समिति सदस्य दलीप जलन्धरा ने बताया कि वार्ड नम्बर 1, 3, 5, 7, 8, 19, 20, 22 वार्डों में भोपा बस्ती, दशमेश कॉलोनी आदि स्थानों में पाइप लाइन नहीं है। अगर है तो वो जर्जर हो चुकी है, ब्लॉक हो चुकी है, नई पाइप लाइप डालनी है। कुछ वार्डों में पाइप लाइन होते हुए भी आधे घरों में पानी जाता है और आधे घरों में पानी नहीं पहुंचता है। कुछ वार्डों में गन्दा पानी आ रहा है जिससे खुजली और पेट दर्द जैसी बीमारियां फैल रही है। डिग्गियों की सफाई हुई बरसों बीत चुके है। डिग्गियों की सफाई करवाई जाए। इस मौके पर सरपंच अशोक कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।