ईट भट्टे पर बनी डिग्गी की छत ढही, 12 मजदूर डिग्गी में गिरे, हुए घायल

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में एक ईंट भट्टे के मजदूर अपने भुगतान के लिए यहां बनी डिग्गी के ऊपर बैठे थे, तभी डिग्गी की छत गिर गई और मजदूर अंदर गिर गई।

मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला के चक 15 की पुली स्थित एक ईंट भट्टे पर आज सुबह मजदूर अपनी मजदूरी लेने के लिए एकत्रित हुए। श्रमिक यहां बनी 1 डिग्री के ऊपर बैठ गए तथा डिग्गी की छत गिरने से डिग्गी के अंदर गिर गए। जिससे 12 मजदूर घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां चिकित्सकों ने मजदूरों का उपचार शुरू किया। सूचना मिलने के बाद खाजूवाला पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंचे है।