rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर, कोरोना का कहर इस कदर बरस रहा है, जिसको रोकने के लिए सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है। जयपुर शहर के रामगंज में दो कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। इनमें सुभाष चौक, रामगंज, कोतवाली, माणकचौक, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़ व गलता गेट इलाके शामिल हैं। गुरुवार को रामगंज क्षेत्र में पहला कॉरोना संक्रमित व्यक्ति मिला था। जिसके बाद शुक्रवार रात पॉजिटिव मरीज से संपर्क में आया एक और व्यक्ति संक्रमित पाया गया। वह 14 दिन पहले ओमान से लौटा था। 45 साल के इस व्यक्ति ने चिकित्सा विभाग का आदेश न मानकर पूरे शहर को खतरे में डाल दिया। ओमान से लौटने के बाद व्यक्ति को क्वारैंटाइन होना था, लेकिन वह दोस्तों से मिलता रहा, मस्जिद जाकर नमाज पढ़ता रहा और शहर में घूमता रहा।

ओमान से लौटने के बाद सीएमएचओ और मेडिकल टीम ने इस व्यक्ति को क्वारैंटाइन में रहने के लिए कहा था। लेकिन, वह न केवल परिजनों और खुद के बच्चों से मिलता रहा, बल्कि दोस्तों और रिश्तेदारों से भी मिला। यहां तक कि नमाज पढ़ने रहमानिया मस्जिद भी गया। यहां नमाज पढ़कर कई लोगों से मिला। 24 मार्च को इसे बुखार आया, तो एसएमएस अस्पताल की कोरोना ओपीडी में हिस्ट्री और लक्षण देखकर उसे भर्ती कर लिया गया। गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही पूरा क्षेत्र अति संवेदनशील घोषित कर दिया गया है।ओमान से लौटे व्यक्ति की लापरवाही का नतीजा यह हुआ कि गुरुवार को उसके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके संपर्क में आए 200 से ज्यादा लोग दहशत में आ गए। इसके अलावा पूरा प्रशासन और सरकार सकते में आ गई है कि परिवार के 32 लोग जिन हजारों लोगों से मिले उन्हें कहां और कैसे ढूंढा जाए। पॉजिटिव व्यक्ति के मोबाइल की कॉल डिटेल व लोकेशन का एनालिसिस किया जा रहा है, ताकि पता चल सके कि उनसे मिलने वाले लोग कौन-कौन हैं और इस वक्त वे कहां पर हैं। पुलिस ने अपील की है कि अगर किसी व्यक्ति ने संक्रमित से मुलाकात की हो, तो प्रशासन को सूचना जरूर दे। जयपुर में अबतक 9 संक्रमित मिल चुके हैं।

शनिवार को जयपुर शहर के परकोटे में सात थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल ने कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की। पुलिस ने यह भी आश्वस्त किया कि घरों में जरूरत का सामान डोर टू डोर पहुंचाया जाएगा। इसके साथ झोटवाड़ा और विद्याधर नगर मे भी सैनेटाइजेशन किया गया। ओमान से लौटे व्यक्ति की रिपोर्ट पोजिटिव आते ही सीएमएचओ नरोत्तम शर्मा मौके पर पहुंचे, तो इलाके में दहशत फैल गई। उन्होंने बताया कि युवक के घर में मौजूद उसकी पत्नी, दो बच्चों और तीन भतीजों के सैंपल लेकर उन्हें एसएमएस अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। उनसे मिलने-जुलने वालों की सूची तैयार कर ली गई है। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने भी वहां पहुंचकर लोगों से पूछताछ की गयी।