आयोग द्वारा बताए मापदण्डों के अनुसार नहीं हुआ चयन, अभियार्थियों ने दिया ज्ञापन

खाजूवाला, प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 में कृषि विज्ञान विषय में आवेदन के समय विज्ञापन शर्त के अनुसार पात्रता के अन्तिम वर्ष में शामिल अभियार्थियों के अंतरिम चयन हेतु पात्र मानने की मांगी उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपकर की है।
खाजूवाला से कुसुम, खुशबू, राजेश, पवन कुमार आदि ने ज्ञापन में अवगत करवाया कि प्राध्यापकभर्ती परीक्षा 2018 विषय कृषि विज्ञान में भर्ती परीक्षा हेतु आवेदन आमंत्रित राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा किया गया। जिसमें आवेदन के समय पात्रता के अंतिम वर्ष में शामिल अभियार्थियों से आवेदन मांगे गए। परन्तु आयोग द्वारा आवेदन के 2 माह बाद परीक्षा करवा ली गई, जिसमें लगभग डेढ़ लाख छात्र जिन्होंने नए आवेदन किए तथा जो पात्रता के अन्तिम वर्श में शामिल थे वो आयोग की पात्रता शर्त के अनुसार चयन प्रक्रिया से बाहर हो गए। आयोग ने डिग्री की शर्त परीक्षा दिनांक तक रखी जो कि किसी भी परिस्थिति में सम्भव नहीं थी। आयोग ने परीक्षा जनवारी माह में करवाई जबकि शैक्षणिक सत्र जुलाई में पूर्ण होता है। परन्तु आयोग ने योग्यता अर्जित करने की शर्त में संशोधन नहीं किया। जिस कारण लाखों अभियार्थी चयन प्रक्रिया से बाहर हो गए।