बस स्टैण्ड पर सब्जी की रेहड़ियों से बन जाते हैं जाम के हालात

छतरगढ़, कस्बे से गुजर छतरगढ़-सूरतगढ़ सड़क मार्ग पर अतिक्रमण ने कस्बे की सूरत बिगाड़ रखी है। सूरतगढ़ प्राईवेट बस स्टेंड के इर्द गिर्द लगने वाली अस्थाई रेहड़ियों ने व्यवस्था को ज्यादा बिगाड़ा है। वहीं मुख्य तिराहे पर सब्जी की दुकाने होने के कारण निराश्रित पशुओं का पूरे दिन जमघट मुख्य बाजार पर लगा रहता है। जिससे कई बार हादसे होते होते बचे है। जब कोई पशु इनकी रेहड़ी के पास आता है तो ये रेहड़ी चालक पशुओं के पिछे डंडा लेकर भागते है तो पशु दिशाहीन होकर सड़क की ओर भागता है उससे भी कई बार बाईक चालक चपेट में आ चुके है।इसके साथ सूरतगढ़ का व्यस्तम बस स्टेंड ऑन रोड़ होने के कारण दिन भर सवारियों का आना जाना रहता है। बस स्टेंड पर वर्तमान स्थिति बहुत चिंताजनक है जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। बस स्टेंड पर रेहड़ियों की वजह से वाहनों की व्यवस्था भी चौपट रहती है। बेतरतीब रूप से खड़े वाहन व्यवस्था बिगाड़ने में ज्यादा भूमिका निभाते हैं। सीएलजी सदस्य अशोक कुमार ने बताया कि उन्होने कई बार पुलिस थाने में बैठकों में इस समस्या को उठाया है।लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ है। इससे रोजाना आवागमन करने वाले सैकड़ों लोगों में रोष व्याप्त है।