नशा तस्करी का भंडाफोड़: तस्कर के साथ भी हुई ठगी, डोडाचूरा की जगह कट्टों में भरा गेहूं का भूसा
संगठित अपराधों और अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत झालावाड़ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना कोतवाली और डीएसटी ने एक कंटेनर से भारी मात्रा में 377 किलो 455 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद कर एक अन्तर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए डोडाचूरा की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत ₹56.70 लाख बताई जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि गुरुवार 16 अक्टूबर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा और पुलिस उपाधीक्षक हर्षराज सिंह खरेडा के निर्देशन में थानाधिकारी मुकेश कुमार मीणा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस और डीएसटी की टीम देवरीघटा तिराहे के पास NH-52 पर नाकाबंदी कर रही थी। नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध कंटेनर को रोककर तलाशी ली गई।

