एमबीबीएस स्टूडेंट ने फंदे से लटक कर किया सुसाइड, पेपर बिगड़ने से डिप्रेशन में आई

कोटा में पेपर खराब होने से डिप्रेशन में आई MBBS स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली। बड़ी बहन ने उसे कमरे में फंदे से लटका देखा तो मदद के लिए चिल्लाई। पड़ोसियों ने उसे तुरंत एमबीएस अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना नयापुरा थाना क्षेत्र की आकाशवाणी कॉलोनी की है। SHO विनोद कुमार ने बताया- आकाशवाणी में रहने वाली प्राची मीणा (21) कोटा मेडिकल कॉलेज की थर्ड ईयर की छात्रा थी। प्राची पिता कमल प्रसाद और तीन भाई-बहनों के साथ सरकारी क्वार्टर में रहती थी। उसकी मां का पहले ही निधन हो चुका है। पिता कमल प्रसाद ने बताया- प्राची की परीक्षाएं चल रही थी। एक पेपर खराब होने के बाद से वह डिप्रेशन में थी। घटना के समय प्राची की बड़ी बहन घर पर ही थी, लेकिन वह दूसरे कमरे में थी। कुछ देर बाद बड़ी बहन उस कमरे में गई तो प्राची को फंदे से लटका देखकर चिल्लाई। इस पर आसपास मौजूद लोग दौड़कर आए और तुरंत उसे नीचे उतारकर प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। यहां से उसे MBS अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राची के पिता कमल प्रसाद आकाशवाणी झालावाड़ में कार्यरत हैं। वह रोजाना कोटा से अप-डाउन करते हैं। बेटी के सुसाइड करने की सूचना मिलते ही वे तुरंत कोटा पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।