क्रिकेट प्रतियोगिता के फाईनल मैच में 17 एमडी की टीम रही विजेता

खाजूवाला, ग्राम पंचायत 5 केवाईडी में शिवशकर क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। फाइनल मैच 5 केवाईडी व 17 एमडी के बीच खेला गया। जिसमें 17 एमडी की टीम विजेता रही। इस प्रतियोगिता में 17 एमडी टीम को विजेता ट्रॉफी व 21000 रुपए नगद दिए गए। वहीं उपविजेता टीम को 11000 रुपए नगद व ट्रॉफी दी गई। मैंन ऑफ दी सीरीज मुकेश को 2100 रुपए व ट्रॉफी दी। विजेता उपविजेता टीम को सरपंच प्रतिनिधि चैनाराम गोदारा, डारेक्टर प्रतिनिधि हनीफ पडि़हार, राधेश्याम बिश्नोई द्वारा सम्मानित किया गया।